अगस्त 3, 2024 7:38 अपराह्न अगस्त 3, 2024 7:38 अपराह्न
1
सोमालिया की राजधानी, मोगादिशु में कल समुद्र तट के किनारे एक होटल पर हुए हमले में 35 लोगों की मौत
सोमालिया की राजधानी, मोगादिशु में कल समुद्र तट के किनारे एक होटल पर हुए हमले में 35 लोगो की मौत हो गई है और 126 घायल हो गए। आतंकवादी संगठन, अल-कायदा से जुड़े सशस्त्र गुट, अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस प्रवक्ता अब्दीफतह अदन हसन ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया ह...