सितम्बर 27, 2024 7:38 पूर्वाह्न सितम्बर 27, 2024 7:38 पूर्वाह्न
5
इजराइल के हवाई हमले में मारा गया हिजबुल्ला का शीर्ष कमांडर मुहम्मद हुसैन स्रूर
लेबनान की राजधानी बेरूत में कल इजराइल के हवाई हमले में हिजबुल्ला का शीर्ष कमांडर मुहम्मद हुसैन स्रूर मारा गया। इजराइल की सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह विस्फोटक युक्त ड्रोन और क्रूज मिसाइलों सहित इजराइल पर अनेक हवाई हमलों का जिम्मेदार था।