अक्टूबर 30, 2024 2:10 अपराह्न अक्टूबर 30, 2024 2:10 अपराह्न
3
हमास ने गाजा में स्थायी युद्धविराम का प्रस्ताव रखा
हमास ने कहा है कि गजा पट्टी में स्थायी युद्धविराम के लिए किसी भी समझौते या विचार के प्रति उसके विकल्प खुले हैं। कल हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि समझौतों या विचारों में गज़ा पट्टी से इस्रायली सेना की वापसी, नाकाबंदी हटाना, राहत, सहायता और आश्रय के प्रावधान सहित कैदियों की अदला-बदली का समझौता भ...