नवम्बर 24, 2024 8:28 अपराह्न नवम्बर 24, 2024 8:28 अपराह्न
2
नेपाल में पुलिस को राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रबी लामीछाने को 15 दिन और हिरासत में रखने की अनुमति
नेपाल में गंडकी प्रांत के कासकी जिला न्यायालय ने पुलिस को राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रबी लामीछाने को 15 दिन और हिरासत में रखने की अनुमति दे दी। लामीछाने सहकारी धोखाधडी और संगठित अपराध के मामले में कासकी पुलिस की हिरासत में है। उन्हें आज कासकी जिला अदालत में पेश किया गया। जहां हिरासत क...