जनवरी 17, 2025 6:49 अपराह्न जनवरी 17, 2025 6:49 अपराह्न
3
इंडोनेशियाः जकार्ता में एक शॉपिंग मॉल में लगी आग के बाद 5 शव बरामद
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बुधवार शाम को एक शॉपिंग मॉल में लगी आग के बाद आज पांच शव बरामद किए गए हैं। अग्निशमन और बचाव एजेंसी के प्रमुख सियारिफुदीन ने संवाददाताओं को बताया कि ये शव आठवीं मंजिल से मिले। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और लापता व्यक्तियों की संख्या आ...