जनवरी 20, 2025 1:08 अपराह्न जनवरी 20, 2025 1:08 अपराह्न
3
ग़ज़ा युद्धविराम समझौते के अंतर्गत रिहा किये गये पहले तीन बंधक इजराइल पहुंचे
हमास ने बंधक बनाई गई तीन इस्राइली महिलाओं को कल गजा में एक नए युद्धविराम समझौते के अंतर्गत रिहा कर दिया गया। उन्हें सात अक्टूबर, 2023 में बंधक बनाया गया था। रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और ब्रिटिश-इस्राइली नागरिक एमिली दामरी को लगभग 16 महीने की कैद के बाद रेड क्रॉस के माध्यम से इस्राइल के अधिकारिय...