जनवरी 27, 2025 7:09 अपराह्न जनवरी 27, 2025 7:09 अपराह्न
9
लाओस में भारतीय दूतावास ने गोल्डन ट्राइंगल स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन में साइबर-अपराध केंद्रों से 67 भारतीय;युवाओं को बचाया
लाओस में भारतीय दूतावास ने गोल्डन ट्राइंगल स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन-जीटीएसईजेड में साइबर-अपराध केंद्रों से 67 भारतीय युवाओं को बचाया है। दूतावास ने बताया है कि इन युवाओं को जीटीएसईजेड में सक्रिय आपराधिक गिरोहों द्वारा वहां काम करने के लिए मजबूर किया गया था। इसके बाद दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत...