फ़रवरी 13, 2025 9:42 पूर्वाह्न फ़रवरी 13, 2025 9:42 पूर्वाह्न
4
सेंट्रिस्ट लिबरल पार्टी के नेता इली बोलोजन रोमानिया के अंतरिम राष्ट्रपति बने
सेंट्रिस्ट लिबरल पार्टी के नेता इली बोलोजन कल रोमानिया के अंतरिम राष्ट्रपति बन गए हैं। इससे पहले वे सीनेट के स्पीकर और मेयर तथा काउंटी काउंसिल के प्रमुख भी थे। उन्होंने सेंट्रिस्ट क्लॉस इओहैनिस से पदभार संभाला। इओहैनिस ने विपक्षी दलों की ओर से महाभियोग की कोशिश को रोकने के लिए सोमवार को राष्ट्रपति प...