नवम्बर 30, 2025 6:38 अपराह्न नवम्बर 30, 2025 6:38 अपराह्न
51
भ्रष्टाचार मामलों के बीच नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग से क्षमादान का अनुरोध किया
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंयामिन नेतन्याहू ने अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों के बीच राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से औपचारिक रूप से क्षमादान की मांग की है। राष्ट्रपति हर्ज़ोग के कार्यालय ने अनुरोध स्वीकार करते हुए कहा है कि इस पर ज़िम्मेदारी से विचार किया जाएगा। क्षमादान प्रक्रिया में न्...