अप्रैल 13, 2025 6:38 अपराह्न अप्रैल 13, 2025 6:38 अपराह्न
6
मध्य म्यांमां में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये
मध्य म्यांमां में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता 5 दशमलव पांच थी। मौसम और जल विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र, 20 किलोमीटर की गहराई पर, मांडले क्षेत्र में वुंडविन शहर से लगभग साढे 14 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। शुक्रवार सुबह भी मध्य म्यांमां में भूकंप आया था। रिक्टर पै...