दिसम्बर 4, 2025 5:58 पूर्वाह्न दिसम्बर 4, 2025 5:58 पूर्वाह्न
36
भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत श्रीलंका को बेली ब्रिज व 500 जल शुद्धिकरण किट पहुंचाए
भारतीय वायु सेना के विमान ने कल ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को बेली ब्रिज और 500 जल शुद्धिकरण किट पहुंचाए। सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्रालय ने कहा कि बेली ब्रिज से चक्रवात दित्वाह के दौरान नष्ट हो गए सडक सम्पर्क बहाल करने में मदद मिलेगी।