अगस्त 10, 2025 9:51 अपराह्न अगस्त 10, 2025 9:51 अपराह्न
5
चाड के पूर्व प्रधानमंत्री सक्सेस मासरा को बीस वर्ष कैद की सज़ा
चाड के पूर्व प्रधानमंत्री सक्सेस मासरा को राजधानी अन'जामेना में कल एक आपराधिक आदालत ने बीस वर्ष कैद की सज़ा सुनाई। आपराधिक अदालत ने उन्हें लोगों में घृणा और शत्रुता के लिए उकसाने का दोषी ठहराया। मासरा को सरकारी जांच के बाद मई महीने में गिरफ्तार किया गया था। मासरा पर आरोप है कि उन्होंने लोगों क...