अक्टूबर 2, 2025 1:17 अपराह्न अक्टूबर 2, 2025 1:17 अपराह्न
21
नेपाल के मधेश प्रांत में भूस्खलन से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत
नेपाल के मधेश प्रांत में कल हुए भूस्खलन में दबकर तीन बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये लोग सरलाही और महोत्तरी की सीमा पर बहने वाली हार्दिकखोला नदी से मिट्टी निकालने गए थे। कुदाल से मिट्टी खोदते समय मिट्टी का एक टीला ढह गया और चारों लोग उसके नीचे दब गए।