अक्टूबर 13, 2025 1:53 अपराह्न अक्टूबर 13, 2025 1:53 अपराह्न
33
इस्रायल-हमास युद्धविराम योजना के पहले चरण के अन्तर्गत गजा से जीवित इस्रायली बंधकों की पहली रिहाई शुरू
इस्रायल-हमास युद्धविराम योजना के पहले चरण के अन्तर्गत गजा से जीवित इस्रायली बंधकों की पहली रिहाई शुरू हो गई है। हमास ने आज सात इस्रायली बंधकों को रिहा कर रेड क्रॉस को सौंप दिया। हमास ने कहा है कि इस्रायल द्वारा बंदी बनाए गए 1900 से अधिक फ़िलिस्तीनी कैदियों के बदले 20 जीवित बंधकों को रिहा किया जाएगा...