अक्टूबर 18, 2025 10:30 पूर्वाह्न अक्टूबर 18, 2025 10:30 पूर्वाह्न
25
भूरे भालुओं की बढ़ती आबादी के कारण स्लोवेनिया के लोग डर के साए में
स्लोवेनिया अपनी विशाल और बढ़ती भूरे भालुओं की आबादी के कारण परेशान है और भालुओं के बढ़ते ख़तरे का सामना कर रहा है। वहीं मानव-भालुओं के बीच संपर्क में वृद्धि हुई है जिसमें हमले भी शामिल हैं। लगभग 4200 स्लोवेनियाई नागरिकों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें सरकार से बढ़ती भूरे भालुओं की आबादी को...