अप्रैल 1, 2024 5:37 अपराह्न अप्रैल 1, 2024 5:37 अपराह्न
6
घरेलू लेन-देन में 17 दशमलव छह प्रतिशत की बढत से जीएसटी संग्रह में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई- केंद्रीय वित्त मंत्रालय
वस्तु और सेवा कर-जीएसटी का सकल राजस्व इस वर्ष के मार्च में वार्षिक आधार पर 11 प्रतिशत की बढत के साथ एक लाख 78 हजार करोड रुपये का संग्रह हुआ। मार्च सबसे अधिक जीएसटी संग्रह वाला दूसरा माह रहा । केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि घरेलू लेन-देन में 17 दशमलव छह प्रतिशत की बढत से जीएसटी संग्रह मे...