दिसम्बर 17, 2024 11:04 पूर्वाह्न
4
ओपेक कोष ने 2024 की अंतिम तिमाही में विकास गतिविधियों के लिए करीब एक अरब डॉलर मंजूर किए
अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए ओपेक कोष ने 2024 की अंतिम तिमाही के लिए विकास गतिविधियों के वास्ते करीब एक अरब डॉलर मंजूर किए हैं। इस आशय के प्रस्ताव को वियना में कोष के कार्यकारी बोर्ड की 190वीं बैठक में मंजूरी दी गई। इस वित्तीय पैकेज से अफ्रीका, एशिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका में विभिन्न विका...