अप्रैल 2, 2024 8:15 अपराह्न
1
जयपुर-प्रधानमंत्री रैली प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में कोटपुतली के पास आज राज्य में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में कोटपुतली के पास आज राज्य में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीती थीं और इस बार भी ऐसा ही होगा। श्री मोदी ने कहा कि यह आम चुनाव नहीं है बल्कि विकसित भारत और विकसित राजस्थान का चुनाव है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत को विश्व में तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार को जड से खत्म करने, आत्मनिर्भर भारत बनाने और किसानों की समृद्धि का संकल्प लेने का चुनाव है। किसानों, गरीबों और पिछडे वर्गों के लिए केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों को पिछली सरकारें पूछती नहीं थीं, उनकी सरकार उन लोगों की पूजा करती है। पूर्वी राजस्थान नहर परियेाजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इस परियोजना को वर्षों तक लम्बित रखा, लेकिन भाजपा ने इसे प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया और स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्वी राजस्थान के विकास को नया बल मिलेगा। श्री मोदी ने कहा कि जो काम स्वाधीनता के बाद पांच-छह दशकों तक नहीं हो सका, वह उनकी सरकार ने किया। उधर, कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासारा, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पाली और जोधपुर में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कीं। पाली में जनसभा में श्री डोटासारा ने कहा कि लोगों को केंद्र की भाजपा सरकार के पिछले दस साल और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार के दस साल के काम की तुलना करनी चाहिए
प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में कोटपुतली के पास आज राज्य में पहली चुनाव...