जुलाई 21, 2024 11:26 पूर्वाह्न जुलाई 21, 2024 11:26 पूर्वाह्न
1
तेलंगाना सरकार का श्री दसरथी कृष्णामाचार्य पुरस्कार लेखक और कवि जुकान्ति जगन्नाथम को प्रदान किया जाएगा
तेलंगाना सरकार का श्री दसरथी कृष्णामाचार्य पुरस्कार इस वर्ष जाने-माने लेखक और कवि जुकान्ति जगन्नाथम को प्रदान किया जाएगा। श्री जगन्नाथम को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये की नकद राशि और एक स्मृति-चिह्न प्रदान किए जाएंगे। उन्हें यह पुरस्कार दसरथी कृष्णामाचार्य की जयन्ती पर दिया जाएगा।...