पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने बताया है कि वर्ष 2024 में पूरे पाकिस्तान में कम से कम 405 ऑनर किलिंग हुईं, जो अधिकतर महिलाओं से संबंधित थीं। पीड़ितों की हत्या अक्सर पारिवारिक सम्मान के नाम पर उनके रिश्तेदारों द्वारा की जाती थी।
हाल ही में बलूचिस्तान में एक मामले में आदिवासी परिषद के आदेश पर एक दंपति की हत्या कर दी गई। इससे पहले इस्लामाबाद में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके एक रिश्तेदार द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोश भड़क उठा था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिविल सोसाइटी ने इन घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। ऑनर किलिंग के खिलाफ वर्ष 2016 में बने कानून के बावजूद ग्रामीण इलाकों में इसका पालन नहीं हो रहा है।