अक्टूबर 8, 2024 9:16 पूर्वाह्न

printer

कैरेबियन प्रीमियर लीग: सेंट लूसिया किंग्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता

सेंट लूसिया किंग्स ने कल गयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर अपना पहला कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) खिताब जीता। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गयाना अमेजन वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। ड्वेन प्रीटोरियस ने सर्वाधिक 25 रन बनाये। किंग्स के लिए नूर अहमद ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स ने 11 गेंद शेष रहते ही स्कोर का पीछा कर लिया। रोस्टन चेज़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला