कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनन्द भारत की दो दिन की सरकारी यात्रा पर कल रात नई दिल्ली पहुंची। वे आज नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ वार्ता करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बताया कि अनीता आनंद की इस यात्रा से भारत-कनाडा संबंधों को सकारात्मक गति मिलेगी, द्विपक्षीय प्रणालियां मजबूत होंगी, आर्थिक सहयोग प्रगाढ़ होगा और दोनो देशों के लोगों के बीच संपर्क और मजबूत होगा। अनीता आनंद की इस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस वर्ष जून में कनाडा के कनानस्किस में जी-7 नेताओं के शिखर सम्मेलन से अलग द्विपक्षीय बैठक की थी।
Site Admin | अक्टूबर 13, 2025 10:28 पूर्वाह्न
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद भारत की दो दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची