कनाडा ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसकी मेज़बानी भारत और श्रीलंका करेंगे। अमरीका क्षेत्र क्वालीफायर में बहामास पर शानदार जीत के बाद कनाडा ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह टूर्नामेंट में उसकी लगातार पांचवीं जीत थी।
इसके साथ ही कनाडा 20 टीमों के टूर्नामेंट में पहले से क्वालीफाई कर चुकी 13 टीमों में शामिल हो गया है। इसमें भारत और श्रीलंका के साथ-साथ अफ़गानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका, अमरीका, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं।
अंतिम सात स्थान 2025 के अंत में क्षेत्रीय क्वालीफ़ायर के ज़रिए भरे जाएंगे। इसमें यूरोप और अफ़्रीका से दो-दो टीमें और संयुक्त एशिया-पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र से तीन टीमें होंगी।