मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 4:29 अपराह्न

printer

केरल में अगले महीने की 13 तारीख को वायनाड लोकसभा क्षेत्र, चेलक्कारा और पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार तेज

केरल में अगले महीने की 13 तारीख को वायनाड लोकसभा क्षेत्र, चेलक्कारा और पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। वायनाड से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रियंका गांधी कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

 

नामांकन से पहले वह रोड शो भी करेंगी। उनके साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और राज्य के अन्य नेता भी रोड शो में शामिल होंगे।

 

    एनडीए की नव्या हरिदास और एलडीएफ उम्मीदवार सत्यन मोकेरी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

 

    चेलक्कारा आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र और पलक्कड़ में यूडीएफ, एलडीएफ और एनडीए के उम्मीदवार कल से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। चेलक्कारा आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में, कांग्रेस ने पूर्व सांसद रेम्या हरिदास, एलडीएफ ने यू आर प्रदीप और एनडीए ने के बालाकृष्णन को मैदान में उतारा है।

 

    नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्‍तूबर है। पत्रों की जांच 28 अक्‍तूबर को होगी वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्‍तूबर को है।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला