झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडिया गठबंधन के नेता विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जोरों से प्रचार कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने जामताड़ा में एक जनसभा में कहा कि हेमंत सोरेन झूठे वादे कर रहे हैं। श्री सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता से हटाने के लिए यह सही समय है।
दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर उनकी सरकार को धमकाने का आरोप लगाया। श्री सोरेन ने दुमका में एक जनसभा में कहा कि केंद्र ने राज्य में चुनावों के दौरान प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अंवेषण व्यूरो को सक्रिय कर दिया है।
वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज दुमका, देवघर और धनवार में तीन रैलियां करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जामताड़ा और खिजरी में जनसभाएं करेंगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी गोड्डा में रैली करेंगे। फिल्म स्टार से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती दुमका और जामताड़ा में जनसभाएं करेंगे। शिवराज सिंह चौहान और चंपई सोरेन भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।
दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।