झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार आज शाम 5 बजे समाप्त हो गया। इस चरण में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में इस महीने की 20 तारीख को मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस चरण के दौरान डेढ़ सौ से अधिक चुनावी रैलियां आयोजित की गईं, जिसमें एनडीए और आई.एन.डी.आई.ए. दोनों गुटों के नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए ठोस प्रयास किए।
इस अभियान में दोनों पक्षों की ओर से बड़े-बड़े वादे और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले। एनडीए नेताओं ने कथित बांग्लादेशी घुसपैठ, हेमंत सोरेन सरकार के तहत भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मासिक नकद हस्तांतरण योजना जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया।
इस बीच, आई.एन.डी.आई.ए. गुट ने महिलाओं के लिए अपनी नकद गारंटी, युवाओं को रोजगार, केंद्र द्वारा झारखंड के साथ कथित भेदभाव और अपर्याप्त धन आवंटन को उजागर किया।
इस चरण के प्रमुख चुनावी मैदान संथाल और कोयलांचल क्षेत्रों में हाई प्रोफाइल रैलियों की झड़ी लग गई। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के अभियान का नेतृत्व किया।
एनडीए के अन्य स्टार प्रचारकों में अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, हिमंत बिस्वा सरमा, चिराग पासवान और मिथुन चक्रवर्ती ने जोरदार प्रचार किया।
वहीं, जेएमएम के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, मलिकार्जुन खड़गे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से जोरदार प्रचार किया।