मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 8:09 पूर्वाह्न

printer

बिहार में, विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज़

बिहार में, विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज़ हो रहा है। जनता दल यूनाइटेड अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एन.डी.ए. उम्‍मीदवारों के समर्थन में प्रचार में जुटे हैं।

 

आज भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा औरंगाबाद के गोह में और वैशाली के पातेपुर में चुनावी रैलियों को संबोध‍ित करेंगे।

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भोजपुर के शाहपुर में चुनावी सभाएं करेंगे। पार्टी के चुनाव सह प्रभा‍री और उत्‍तर प्रदेश के उप-मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी एन डी ए उम्‍मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

 

इस बीच राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेतृत्‍व में महा-गठबंधन आज अपनी संयुक्‍त रणनीति और प्रचार कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। बिहार के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रभारी कृष्‍णा अल्‍लावरू ने कहा है कि महा-गठबंधन एकजुट है और मिलकर चुनाव प्रचार करेगा।

 

चुनाव के पहले चरण में, 18 जिलों में 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 नवम्‍बर को मतदान होगा।