हरियाणा विधानसभा का चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है। सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज पलवल जिले में जन आर्शीवाद रैली को संबोधित किया। श्री मोदी ने काँग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेहनत में विश्वास करती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का न काम करो और न ही करने दो की नीति पर चलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम करती है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर राज किया लेकिन लोगों को सडक़, बिजली, पानी, शौचालय, पक्के घर, सहित मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हर जरूरी विषय पर देश को उलझाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर में देश के संविधान को लागू करने में रुकावट डालने, अनुच्छेद 370 को हटने से रोकने, संसद और विधानसभाओं में महिला आरक्षण लागू नहीं होने देने, तीन तलाक सहित अन्य मुद्दों पर बाधा डालने का काम किया। उन्होंने कहा कि भजपा सरकार ने पूरी गंभीरता के साथ देश की समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीति में एक परिवार को स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा दी है।
उधर सोनीपत के गोहाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है।