उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। इन सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी। प्रचार के अंतिम दिन आज प्रत्याशियों के पक्ष में राजनैतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभाएं और रोड शो कर जनता से वोट की अपील की। प्रदेश की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, सीसामऊ, गाजियाबाद, खैर, मझवां और फूलपुर शामिल हैं।
प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उपचुनाव में जीत के लिए सपा और भाजपा दोनों दलों ने जमकर प्रचार किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव वाली सभी नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की हैं, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।
आज केंद्रीय मंत्री और रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में रोड षो किया, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेष यादव ने मीरापुर के जौली गांव में जनसभा को संबोधित किया, जबकि ।प्डप्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ककरौली गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
उधर कानपुर नगर की सीसामऊ विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं- उनमें कुंदरकी, करहल, कटेहरी और सीसामऊ सीट सपा के पास रही है, वहीं गाजियाबाद, खैर और फूलपुर की सीट भाजपा के पास रही है, जबकि रालोद ने मीरापुर और निषाद पार्टी ने मंझवा सीट पर जीत हासिल की थी।