केरल में वायनाड संसदीय और चेलक्करा आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा है। उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं।
वायनाड लोकसभा क्षेत्र से युनाइटेड डेमोक्रेटि फ्रंट उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने सुल्तान बट्टेरी शहर में एक रोड शो किया और बाद में वह आज शाम तिरुवंबडी में एक और रोड शो करेंगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी सुल्तान बट्टेरी में रोड शो में उनके साथ शामिल हुए।
लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट-एलडीएफ उम्मीदवार सत्यन मोकेरी ने कलपेट्टा में चुनावी जनसभा की। एनडीए उम्मीदवार नव्या हरिदास अपना अभियान मुत्तिल से शुरू करके सुल्तान बट्टेरी में समाप्त करेंगी।
चेलक्करा आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में तीनों प्रमुख राजनीतिक मोर्चों के सभी उम्मीदवार जोर-शोर से मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं।
वायनाड और चेलक्करा दोनों में इस महीने की 13 तारीख को मतदान होगा, जबकि पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 20 नवम्बर को होगा। मतगणना 23 नवम्बर को होगी।