दिसम्बर 3, 2024 5:27 अपराह्न

printer

इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के खातों की अगले पांच वर्षों के लिए कैग करेगा जाँच

दिल्‍ली सरकार ने इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के खातों की अगले पांच वर्षों के लिए नियंत्रक महालेखा परीक्षक-कैग द्वारा जांच कराने का निर्णय लिया है। मुख्‍यमंत्री आतिशी ने इस जांच को मंजूरी दे दी है।

 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस कदम से विश्‍वविद्यालय के वित्तीय मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। उन्‍होंने कहा कि कैग की जांच के जरिए विश्‍वविद्यालय की वित्‍तीय अनियमितताओं और कुप्रबंधन को दूर करने में भी मदद मिलेगी।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला