भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने संयुक्त अरब अमीरात लेखा देयता प्राधिकरण के अध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान यू.ए.ई. लेखा देयता प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद सी.ए.जी. गिरीश चंद्र मुर्मु ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन भारत और यू.ए.ई. के बीच साझा मूल्यों तथा संस्थानों के लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रमाण है। इस समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि यह समझौता श्रेष्ठ लेखा परीक्षा संस्थानों के बीच सहयोग और शिक्षा के अवसर सृजित करेगा।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 7:03 पूर्वाह्न
सीएजी गिरीश चंद्र मुर्मु ने यूएई लेखा देयता प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
