लेबनान के साथ संघर्ष विराम के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज लेबनान में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि इस्रायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने हिज़्बुल्ला के साथ संघर्ष विराम के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है और मंत्रिमंडल में इसके पारित हो जाने की संभावना है।
इस बीच, इस्रायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है और कहा है कि इस पर सहमति हिज़्बुल्ला को समाप्त करने के मौक़े को गंवाने जैसा होगा।