महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए उपचुनाव अब निर्विरोध हो सकता है, क्योंकि आज जांच के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार उमेश म्हात्रे का नामांकन अवैध घोषित कर दिया गया। इससे भाजपा के तीन उम्मीदवारों संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे के साथ-साथ एनसीपी के संजय खोडके और शिवसेना के चंद्रकांत रघुवंशी के राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन में निर्विरोध चुने जाने का रास्ता भी साफ हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी महा विकास अघाड़ी खेमे ने संख्या बल की कमी के कारण किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायकों के जीतने के बाद विधान परिषद की पांच सीटें खाली हो गई थीं।