केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रशासन पारदर्शी हुआ है। नई दिल्ली में आज केंद्रीय सूचना आयोग के 16वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक केंद्र सरकार के 80 प्रतिशत से अधिक कार्यालयों का कामकाज ऑनलाइन मोड में परिवर्तित किया गया।
उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में आरटीआई शिकायतों की संख्या में वृद्धि देखी गई, जो प्रशासन की पारदर्शिता, शिकायतों के प्रभावी निपटान और नागरिकों के विश्वास को दर्शाता है।
मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल समारिया ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सूचना आयोगों ने नागरिकों के बीच आरटीआई के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यशालाएं आयोजित किए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी राज्य सूचना आयोग प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ाने और गोपनीयता को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं।