अगस्त 14, 2025 4:13 अपराह्न | Building construction | Tehri | work's

printer

टिहरी जिले के क्लस्टर विद्यालयों में शीघ्र ही भवन निर्माण व अन्य अवस्थापना कार्य शुरु होंगे

टिहरी जिले में कलस्टर विद्यालय योजना के तहत चिन्हित पांच राजकीय इंटर कॉलेजों में शीघ्र ही भवन निर्माण और अन्य अवस्थापना के कार्य शुरू किए जाएंगे। इन विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के परियोजना खंड ऋषिकेश की ओर से 10 करोड़ 65 लाख रुपये का आगणन तैयार किया है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से इस पर अनुमोदन दे दिया गया है। शीघ्र ही इन विद्यालयों में निर्माण कार्य के लिये धनराशि अवमुक्त कर दी जाएगी। गौरतलब है कि विद्यालयी शिक्षा को और उन्नत बनाने और एक ही परिसर में कक्षा छह से लेकर कक्षा बारह तक के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा व सुविधा उपलब्ध करने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने कलस्टर विद्यालयों की स्थापना का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत विभिन्न जिलों में विद्यालयों का चयन कर उन्हें कलस्टर विद्यालयों में परिवर्तित किया जा रहा है।