अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। दोबारा सत्ता में लौटने के बाद पेमा खांडू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की यह पहली बजट प्रस्तुति होगी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट उपमुख्यमंत्री चोउना मीन द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वे 24 जुलाई को बजट पेश करेंगे। इस सत्र में छह बैठकें होंगी और 26 जुलाई को सत्र का समापन होगा।