मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 1:21 अपराह्न | प्रधानमंत्री संसद

printer

बजट सत्र आज से शुरू हुआ, प्रधानमंत्री ने कहा यह बजट हमारे अगले पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि कल पेश किये जाने वाला बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट सरकार के इस कार्यकाल के पांच वर्ष की दिशा तय करेगा और यह 2047 के विकसित भारत अभियान के सपने की नींव बनेगा। बजट सत्र से पहले संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने फैसला दे दिया है और सभी राजनीतिक दलों को मिलकर अगले पांच वर्ष के लिए देश के लिए खड़ा होना चाहिए। श्री मोदी ने कथित रूप से नकारात्मक राजनीति करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए संसद के समय का इस्तेमाल किया।

 

पिछले सत्र को बाधित करने का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि विपक्षी दल ने संसद में सत्‍ता पक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों से राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं बल्कि देश के लिए काम करने का आग्रह करते हुए कि सदन राजनीतिक दलों के नहीं बल्कि देश के लिए है। उन्‍होंने कहा कि सदन सांसदों के लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के लिए है। उन्‍होंने सभी दलों से अपील की है कि वे सभी सदस्यों विशेषकर पहली बार सदस्‍य बने सांसदों को अपने विचार व्‍यक्‍त करने का अवसर प्रदान करें।

 

श्री मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि पिछले तीन वर्षों में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारत प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना है। उन्होंने कहा कि आज सकारात्मक दृष्टिकोण, निवेश और प्रदर्शन के कारण देश विश्‍व में हर क्षेत्र में परचम लहरा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता को दी गई गारंटी को लागू करने की दिशा में काम कर ही है। श्री मोदी ने कहा कि बजट सत्र देश की लोकतंत्र यात्रा का महत्वपूर्ण गन्तव्य बनेगा। प्रधानमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से दलगत राजनीतिक से ऊपर उठने और अगले साढ़े चार वर्ष के लिए अपने आप को देश के लिए समर्पित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनवरी 2029 के चुनावी वर्ष में दल राजनीति कर सकते हैं लेकिन तब तक सभी को देश, युवा और किसानों के सशक्तिकरण में शामिल होना चाहिए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला