मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2024 5:00 अपराह्न | Mayawati - BSP meeting

printer

बसपा की अध्‍यक्ष मायावती ने आज 2024 लोकसभा चुनावों के नतीजों पर समीक्षा बैठक की

बहुजन समाज पार्टी-बसपा की अध्‍यक्ष मायावती ने आज 2024 लोकसभा चुनावों के नतीजों पर समीक्षा बैठक की। उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में पार्टी के सभी राष्‍ट्र स्‍तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में बसपा प्रमुख ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी चुनते हुए पार्टी के राष्‍ट्रीय समन्‍वयक की जिम्‍मेदारी सौंपी। इसके पहले मई में सुश्री मायावती ने आकाश आनंद को राजनीतिक परिपक्‍कता प्राप्‍त होने तक पार्टी के राष्‍ट्रीय समन्‍वयक और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटाने की घोषणा की थी।

 

    बैठक के दौरान मायावती ने कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर चर्चा की और आगामी चुनावों के लिए रणनीति पर भी मंथन किया। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि बसपा फिर एक बार मजबूती से उभरेगी।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला