बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने तमिलनाडु में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्म्सट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। आज चेन्नई में आर्म्सट्रांग को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने पर जोर देगी। तमिलनाडु में हाल में हुई हत्याओं का उल्लेख करते हुए सुश्री मायावती ने राज्य सरकार से आरक्षित समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने तथा कानून और व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की। सुश्री मायावती के अलावा वी.सी.के. नेता थोल थिरुमावलवन, कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल, वाशीकरन, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा कई अन्य लोग दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक अन्य घटनाक्रम में उच्च न्यायालय ने पार्टी मुख्यालय में आर्म्सट्रांग को दफन करने की अनुमति देने की याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए कहा कि उन्हें वहां दफन करना संभव नहीं होगा क्योंकि यह एक छोटा आवासीय क्षेत्र है। न्यायालय ने कहा कि इसके लिए 200 वर्ग फीट की वह भूमि उपयोग में लाई जा सकती है जिसे राज्य सरकार देने को तैयार है। न्यायालय ने कहा कि वह कोई आदेश पारित नहीं करेगी बल्कि याचिकाकर्ता को इस बारे में सरकार से संपर्क करना चाहिए।