मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 4:34 अपराह्न

printer

बीएसएफ़ ने अमृतसर, तरणतारण, गुरदासपुर और फिरोजपुर के सीमावर्ती-जिलों में हेरोइन की तीन खेपों वाले 9 ड्रोन मार गिराये

सीमा सुरक्षा बल- बीएसएफ सीमा पर उभरने वाली हर प्रतिकूल स्थिति से सफलतापूर्वक निपटने में सक्षम है। पाकिस्तान के साथ पंजाब की सीमा पर के खुले मैदानों में मौसम की प्रतिकूल स्थिति के बावजूद सीमा सुरक्षा बल सीमा की रक्षा में डटा हुआ है।

 

सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों का हवाला देते हुए हमारे जालंधर संवाददाता ने बताया कि सिर्फ दो दिनों में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर, तरणतारण, गुरदासपुर और फिरोजपुर के सीमावर्ती जिलों में हेरोइन की तीन खेपों वाले नौ ड्रोन मार गिराये हैं।

 

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल इन अभियानों में पंजाब पुलिस का सहयोग ले रहा है। समूची पंजाब सीमा पर कठिन मौसम के बावजूद दोनों बल मादक पदार्थ के गिरोहों के नापाक इरादों को नाकाम कर रहे हैं।