मार्च 11, 2025 5:33 अपराह्न

printer

बीएसएफ ने बीते दस वर्षों में 2 हज़ार 806 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की तस्करी की गई वस्तुएंँ ज़ब्त की

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा पार तस्करी को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं। श्री राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि बीएसएफ ने पिछले दस वर्षों में दो हजार आठ सौ छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की तस्करी की गई वस्तुएं जब्त की हैं।

 

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया है। इसमें सीमा पर चौबीसों घंटे निगरानी और गश्त, कर्मियों की संख्या में वृद्धि, सीमा पर बाड़ लगाना और राज्य सरकारों तथा खुफिया एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय शामिल है।