सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश-बीजीबी से बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने को कहा है। दोनों बलों ने भारत-बांग्लादेश सीमा की स्थिति पर एक बैठक की। बैठक में बीजीबी ने भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आश्वासन दिया है। सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण रही।