मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 4, 2024 1:36 अपराह्न | Britain | Riots in UK

printer

ब्रिटेन: चाकू से हमले में तीन लड़कियों की हत्‍या के बाद कई शहरों में हुई हिंसक झड़पें

 
 
ब्रिटेन के उत्‍तर-पश्चिमी भाग में चाकू से हमले में तीन लड़कियों की हत्‍या के बाद कई शहरों में हिंसक झड़पें हुई हैं। कल दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। दंगे उस समय शुरू हुए जब यह अफवाह फैली कि सोमवार को हुए इस हमले में एक मुसलमान प्रवासी का हाथ था। कई शहरों और कस्बों में फैले दंगों में प्रवासन विरोधी प्रदर्शनकारी शामिल थे।
 
पुलिस का कहना है कि इस मामले में 17 वर्षीय संदिग्‍ध एक्‍सल रूदाकुबाना का जन्‍म ब्रिटेन में ही हुआ था, लेकिन इसके बावजूद प्रवासन-विरोधी और मुस्लिम-विरोधी प्रदर्शन जारी रहे, जिसने हिंसा, आगजनी और लूटमार का रूप ले लिया। ब्रिटेन के विभिन्न भागों में स्थित लिवरपूल, ब्रिस्‍टल, हल्ल और बेलफास्‍ट में हिंसक घटनाएं हुई हैं।
 
पिछले सप्ताह देश के साउथ पोर्ट में बच्चों के डांस क्लब में चाकू से हमले में तीन बच्चियों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हुई थीं।