ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने गाजा में इस्राइल की हालिया सैन्य वृद्धि पर उसे कड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर आक्रमण बंद नहीं हुआ और सहायता प्रतिबंध नहीं हटाए गए तो लक्षित प्रतिबंधों सहित कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने मंगलवार को संसद में बोलते हुए पिछले 24 घंटों में लगभग 87 फलस्तीनियों के मारे जाने की रिपोर्ट के बाद की हिंसा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैं आज रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हम इस्राइल की ओर से बढ़ते आक्रमण से भयभीत हैं… हम युद्ध विराम की अपनी मांग दोहराते हैं।” तीनों देशों की ओर से यह संयुक्त चेतावनी इस्राइल के नए आक्रमण की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बीच आई है, जिसमें हाल के दिनों में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है। इस्राइल ने कहा है कि अगर हमास अपनी शर्तों पर नए बंधक सौदे पर सहमत नहीं होता है तो यह हमला शुरू किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा है कि युद्ध विराम वार्ता के विफल होने के बाद क्षेत्र में मानवीय स्थितियों के बिगड़ने के कारण इस्राइल पर कूटनीतिक दबाव बढ़ रहा है।