ब्रिटेन में कल हुए आम चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं। तीन प्रमुख टीवी नेटवर्कों के एग्जिट पोल के अनुसार, कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी भारी जीत के साथ ब्रिटेन का नेतृत्व कर सकती है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है। 14 साल के राजनीतिक संघर्ष के बाद लेबर पार्टी को 208 सीटों की बढ़त के साथ 410 सीटें मिलने का अनुमान है। 650 सदस्यों के सदन में बहुमत के लिए केवल 326 सीटों की आवश्यकता है। एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को 241 सीटें गंवाकर केवल 131 सीटें जीतने का अनुमान है।
एग्जिट पोल के अनुसार, कंजर्वेटिव पार्टी की सहयोगी लिबरल डेमोक्रेट्स 61 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है। स्टार्मर मानवाधिकार अधिवक्ता और उच्च-स्तरीय अभियोजक रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पार्टी को कट्टर वामपंथी लाइन से दूर किया, जिसके कारण पिछले चुनावों में वे पीछे रहे। हालांकि उनके इस परिवर्तन ने 2020 की तुलना में उच्च मुद्रास्फीति और सार्वजनिक सेवाओं, विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की गिरावट से आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे मतदाताओं को प्रभावित किया।