मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 7:59 पूर्वाह्न

printer

ब्राजील के राष्‍ट्रपति लूला द सिल्‍वा ने रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से की बात

ब्राजील के राष्‍ट्रपति लुइज इनासियो लूला द सिल्‍वा ने कल रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से करीब चालीस मिनट बात की। ब्राजील के राष्‍ट्रपति कार्यालय ने बताया है कि श्री पुतिन ने श्री लूला को अमरीका के साथ बातचीत और यूक्रेन युद्ध से संबंधित हाल के शांति प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

 

दोनों नेताओं ने ब्रिक्‍स देशों के बीच सहयोग को लेकर भी विचार-विमर्श किया और मौजूदा अंतरराष्‍ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक स्थिति की समीक्षा की।

   

लूला के साथ यह बातचीत, रूस के राष्ट्रपति की अगले सप्ताह अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ होने वाली संभावित बैठक से पहले पुतिन और विदेशी नेताओं के बीच हाल के दिनों में हुई बातचीत की श्रृंखला में नवीनतम वार्ता है।