ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनानिया लूला डी सिल्वा ने 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रथम पूर्ण-सत्र के लिए सदस्य-देशों, आमंत्रणों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सभी प्रमुखों का स्वागत किया, जिसका विषय था “भूख और गरीबी के विरुद्ध वैश्विक गठबंधन”।
यह गठबंधन ब्राजील की अध्यक्षता में की गई पहल है और आज इसका शुभारंभ किया जाएगा। इस सत्र में ट्रोइका सदस्यों- दक्षिण अफ्रीका के पीएम रामफोसा, ब्राजील के लुआ डी सिल्वा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुखों की उपस्थिति देखी गई।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, यूएसए के राष्ट्रपति जो बिडेन, यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।