नवम्बर 1, 2024 9:00 अपराह्न

printer

ब्रातिसलावा ओपन टेनिसः पुरुष डबल्‍स के सेमी-फाइनल में पहुंँची ऋत्विक चौधरी बोलीपल्‍ली और अर्जुन काढ़े की जोड़ी

टेनिस में भारत के ऋत्विक चौधरी बोलीपल्‍ली और अर्जुन काढ़े की जोड़ी स्‍लोवाकिया में चल रही टेनिस की ब्रातिसलावा ओपन प्रतियोगिता के पुरुष डबल्‍स के सेमी फाइनल में पहुंच गई है।

 

आज शाम सेमी फाइनल्स में उनका मुकाबला ब्रिटेन के जुलियन कैश और कोलंबिया के निकोलस बैरिन्‍टोज की जोड़ी से होगा। इससे पहले कल बोलीपल्‍ली और काढ़े ने नीदरलैंड्स के रॉबिन हासे और ऑस्ट्रिया के लुकास मिडलर की जोड़ी को क्‍वार्टर फाइनल में 7-5, 6-4 से हराया था।

 

    एक और क्‍वार्टर फाइनल में कल भारत के एन. श्रीराम बालाजी और उनके साथी अर्जेंटीना के ग्‍यूडो अंद्रेओजी की जोड़ी कल स्‍लोवाकिया के लुकास पोकोर्नी और चेक गणराज्‍य के माईकल वेबेन्‍स्‍की की जोड़ी से 2-6, 5-7 से पराजित हो गई।