मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 1, 2024 7:33 अपराह्न

printer

बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी ने मानी हार

बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी ने आज हार मान ली, क्योंकि प्रारंभिक परिणामों से पता चला कि उनकी सत्तारूढ़ पार्टी ने लगभग छह दशकों तक सत्ता में रहने के बाद अपना संसदीय बहुमत खो दिया है।

 

यह घोषणा अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले हुई, चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार उनकी बोत्सवाना डेमोक्रेटिक पार्टी-बीडीपी चौथे स्थान पर पीछे चल रही थी।

 

    राज्य टेलीविजन पर जारी परिणामों के अनुसार मुख्य विपक्षी दल, अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज-यूडीसी ने 61 निर्वाचन क्षेत्रों में से 55 के परिणामों के आधार पर 32 सीटें जीती थीं।

 

देश की चुनावी प्रणाली के अन्‍तर्गत विधायिका में 61 में से 31 सीटें हासिल करने वाली पहली पार्टी को विजेता घोषित किया जाएगा।